स्वतंत्र आवाज़
word map

सुरेश प्रभु को विमानन का अतिरिक्त प्रभार

'मुक्त आकाश नीति से विमानन क्षेत्र में शानदार वृद्धि'

'विमानन क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख क्षेत्र'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 13 March 2018 12:33:42 PM

suresh prabhu additional charge of civil aviation

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि विमानन क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। उन्होंने कहा कि मुक्त आकाश नीति से विमानन क्षेत्र में शानदार वृद्धि हो रही है और इस वृद्धि के लाभ को रोज़गार सृजन में बढ़ोतरी के रूपमें देखा जाएगा।
सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि विमान संपर्क बढ़ने और सस्ते किराये के कारण छोटे शहरों के लोग कामकाज और छुट्टियों के लिए विमान यात्रा करने लगे हैं, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय विमान सेवाओं को एक हजार से अधिक विमान बुक करने का आदेश देना पड़ा है और ऐसा मुख्य रूपसे कम लागत वाली विमान सेवाओं के नेतृत्व में हुआ है। उन्होंने कहा कि मुक्त आकाश अंतर्राष्ट्रीय नीतिगत अवधारणा है, जिसमें नियमों और अंतर्राष्ट्रीय विमानन उद्योग के नियमनों को उदार बनाना है, विशेषकर वाणिज्यिक विमानन क्षेत्र में, ताकि विमानन उद्योग के लिए मुक्त बाज़ार का वातावरण बन सके। इस दौरान नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]