स्वतंत्र आवाज़
word map

सैन्य चिकित्सकीय कौशल शानदार-ब्रिगेडियर

सेना चिकित्सा कॉलेज में भव्य रस्मी परेड का आयोजन

कैप्टन ज्योति मिश्रा बेस्ट ओवरऑल अधिकारी घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 13 March 2018 01:51:58 PM

for organizing a grand ritual parade at army medical college

लखनऊ। भारतीय सेना में सेवारत सेना चिकित्सा कोर के चिकित्सकों के लिए मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स-219 पूरा होने पर लखनऊ छावनी में सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के अधिकारी प्रशिक्षण कॉलेज में एक भव्य रस्मी परेड का आयोजन किया गया। सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के ऑफीसर्स प्रशिक्षण कॉलेज के कार्यकारी सेनानायक एवं मुख्य अनुदेशक ब्रिगेडियर एमके गर्ग ने रस्मी परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। सात सप्ताह तक चले इस आधारभूत पाठ्यक्रम में सशस्त्र चिकित्सा सेवाओं के कुल 123 युवा मेडिकल एवं दंत सैन्य चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया था, जिनमें 35 महिला सैन्य चिकित्साधिकारी भी शामिल थीं।
ब्रिगेडियर एमके गर्ग ने इस अवसर पर कैप्टन ज्योति मिश्रा को पाठ्यक्रम 'बेस्ट ओवरऑल अधिकारी' घोषित किया और 'बेस्ट ऑफीसर इन फिल्ड इवेंट्स' के लिए उन्हें मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अशोक चक्र स्मृति ट्रॉफी से सम्मानित किया। ब्रिगेडियर एमके गर्ग ने युवा सैन्य अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अपने चिकित्सकीय कौशल के श्रेष्ठ मानदंडों को निभाते हुए सैन्य चिकित्सकों की शानदार परंपरा को बनाए रखें। उन्होंने पाठ्यक्रम में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि पाठ्यक्रम में अधिकारियों को अपनी उच्च व्यावसायिक कार्यदक्षता को निखारने का अवसर मिला है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]