स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 21 March 2018 02:06:11 PM
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि अधिकारियों के लिए स्थानीय भाषा सीखना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे कार्यकुशलता बढ़ती है और स्थानीय लोगों से बातचीत करना भी आसान हो जाता है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू नागपुर में राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी के भारतीय राजस्व सेवा-71 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे, जो उनसे मिलने नई दिल्ली आए थे। उन्होंने इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों को अपनी मातृभाषा में भी निपुण होना चाहिए।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि अधिकारी अपनी मातृभाषा में निपुण बनें और जितना संभव हो अधिक से अधिक भाषाएं सीखें, किसी भी भाषा के खिलाफ मत हों। वेंकैया नायडू ने प्रशिक्षुओं से बातचीत में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और देश की एकता एवं अखंडता को प्रोत्साहन देने के लिए आईएएस, आईपीएस जैसी सेवाओं का निर्माण किया था। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अधिकारियों में चरित्र, क्षमता, कौशल और उचित व्यवहार पर विशेष जोर दिया था।