स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 23 March 2018 12:46:42 PM
हलवारा (पंजाब)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने पंजाब के हलवारा में एक समारोह में भारतीय वायुसेना के 51 स्क्वाड्रन को स्टैंडर्ड और 230 सिग्नल यूनिट को कलर्स प्रदान किए। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि 51 स्क्वाड्रन और 230 सिग्नल यूनिट ने देश की सेवा में खुद को प्रतिष्ठित किया है, इनके पास प्रोफेशनल उत्कृष्टता का एक समृद्ध इतिहास है और इन यूनिटों ने शांति एवं युद्ध के दौरान सम्मान और विशिष्टता के साथ भारत की सेवा की है। उन्होंने कहा कि यह इन यूनिटों के समर्पण, प्रोफेशनल आचरण और अदम्य साहस को देखते हुए इन्हें सम्मानित करने की दृष्टि से उनके लिए गर्व का क्षण है। राष्ट्रपति ने राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा और बलिदान के लिए इन यूनिटों के भूतपूर्व और वर्तमान कर्मियों एवं उनके परिवारों की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने कहा कि भारतीय वायुसेना हमारी सैन्य उत्कृष्टता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में आयोजित अभ्यास में भारतीय वायुसेना के कर्मियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन इसके उच्च मानकों का एक देदीप्यमान प्रमाण है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय वायुसेना देश के संप्रभु आकाश की सुरक्षा करने के अलावा मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियानों में भी हमेशा सबसे आगे रहती है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के पराक्रमी वायुयोद्धाओं का लचीलापन, दृढ़ता और उत्साह हर भारतीय के लिए गर्व का स्रोत है।