स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री का 'टीबी मुक्त भारत' का लक्ष्य

विश्व क्षयरोग दिवस पर टीबी इंडिया सर्वे रिपोर्ट जारी

स्वास्थ्य सचिव का टीबी के पूर्ण इलाज का आह्वान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 24 March 2018 05:39:10 PM

health secretary preeti sudan

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने विश्व क्षयरोग दिवस पर एक कार्यक्रम में आह्वान करते हुए कहा है कि टीबी को वर्ष 2025 तक समाप्त करने के लिए एक सामुदायिक भागीदारी के जरिए इसे एक मिशन बनाना होगा, जिसमें समाज और अन्य हितधारक शामिल हों। उन्होंने कहा कि टीबी उपचार के मामले में हम पहले से ही वैश्विक मानकों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व ने 2030 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन हम इसे 2025 तक खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह एक विशाल लक्ष्य है, लेकिन यदि हम सब एकसाथ यह सुनिश्चित करें कि नियमित तौरपर पूरा इलाज दिया जाए तो हम विश्व को दिखा सकते हैं कि इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे इसका विश्वास है और मेरे विश्वास का आधार पोलियो को खत्म करने में हमारी सफलता है।
स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने कार्यक्रम में टीबी इंडिया 2018 रिपोर्ट और राष्ट्रीय ड्रग प्रतिरोध सर्वे रिपोर्ट को जारी किया। उन्होंने निक्शय औषधि पोर्टल और ड्रग प्रतिरोधी टीबी के लिए एक कम समय का परहेज कार्यक्रम भी जारी किया। प्रीति सूदन ने टीबी से सफलतापूर्वक जूझने वाले टीबीयोद्धा एक स्नातक छात्र सुमन की प्रशंसा भी की, जिसने टीबी के साथ ज़िंदगी जीने के अपने अनुभव के बारे में बताया। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि समय पर टीबी की पहचान एवं उस‌का पूर्ण उपचार टीबी उन्मूलन के हमारे लक्ष्य के लिए बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई के लिए हमें सभी समुदायों में सुमन की तरह टीबी के खिलाफ लड़ने वाले योद्धाओं की जरूरत है, ताकि सभी समुदायों में इस बारे में गलत धारणाओं और मिथकों का खंडन कर सकारात्मक संदेश का प्रसार किया जा सके।
प्रीति सूदन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'टीबी मुक्त भारत' का आह्वान किया है, जोकि तभी संभव है, जबकि हम यह सुनिश्चित करें कि पंचायत एवं ब्लाक टीबी से मुक्त हों। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने देश के सभी हिस्सों में दवाइयों एवं जांच की व्यवस्था पहले ही कर दी है। कार्यक्रम में डीजीएचएस बीडी अथानी, अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य संजीव कुमार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार एके झा, संयुक्त सचिव विकास शील, डॉ सुनील खपार्डे, डीडीजी (टीबी), स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]