स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 2 April 2018 01:37:05 PM
लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने रवींद्रालय लखनऊ में संस्था रंग भारती के ‘घोंघा बसंत सम्मेलन’ का उद्घाटन किया और वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं साहित्यकार जमुना प्रसाद उपाध्याय को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि रंग भारती के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्याम कुमार का एक खास व्यक्तित्व है, उत्तर प्रदेश दिवस का श्रेय उन्हें और मुंबई के अमरजीत मिश्र को जाता है। उन्होंने कहा कि अपनी बात लगातार लोगों के सामने रखने का परिणाम है कि पहली बार राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया, जिससे उसे गौरव और नई पहचान मिली है।
श्याम कुमार प्रतिवर्ष एक अप्रैल को यह कार्यक्रम आयोजित किया करते हैं, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ते हैं। श्याम कुमार इस कार्यक्रम में व्यवस्था की कुरीतियों पर जिस प्रकार प्रहार करते हैं, वह अपने में अनोखा तरीका है। राज्यपाल राम नाईक ने हास्य कवि सम्मेलन को तनावभरी ज़िंदगी में हंसने-हंसाने का माध्यम बताया। राज्यपाल ने कहा कि कविता के शब्दों में ताकत होती है। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वे एक लोकप्रिय कवि थे और संसद में अक्सर उन्हें कविता के रूपमें जवाब देते हुए सुना है। राम नाईक ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के बीच एक संवाद प्रसंग भी सुनाया कि कैसे अटलजी चुटकी लेते थे। कवि सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से आए कवियों ने अपनी हास्य रचनाएं प्रस्तुत कीं।