स्वतंत्र आवाज़
word map

'अन्नकुट्टीबाबू की सेना में उत्कृष्ट सेवाएं'

सैन्य नर्सिंग सेवा की अपर महानिदेशक अन्नकुट्टीबाबू

नर्सिंग सेवा अधिकारी की भूमिका अनुकरणीय-एडीजी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 2 May 2018 11:59:23 AM

additional director general ankutibabu

नई दिल्ली। मेजर जनरल अन्नकुट्टीबाबू ने सैन्य नर्सिंग सेवा की अपर महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने मेजर जनरल एलिजाबेथ जॉन से पदभार ग्रहण किया, जो सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। मेजर जनरल अन्नकुट्टीबाबू केरल के एर्नाकुलम जिले में कुथट्टुकुलम की रहने वाली हैं। उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ था और माता-पिता से करुणा और कड़ी मेहनत के मूल्य उन्हें विरासत में मिले हैं।
मेजर जनरल अन्नकुट्टीबाबू सैन्य नर्सिंग सेवा की अपर महानिदेशक पद पर नियुक्ति के पहले आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में प्रिंसिपल मैट्रन के पद पर कार्यरत थीं। अपनी व्यापक विशेषज्ञता, सकारात्मक नेतृत्व और विजन से अन्नकुट्टीबाबू रोगी की देखभाल में उत्कृष्ट मानकों को स्थापित करने में सक्षम हैं। एमएनएस के एडीजी ने भी इस अवसर पर कहा है कि तीनों सेनाओं के मेडिकल कोर के सहयोग से नर्सिंग सेवा अधिकारी बीमार और घायल सैनिकों, उनके परिजनों की देखभाल करने में अनुकरणीय भूमिका निभाते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]