स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 14 May 2018 01:57:35 PM
नई दिल्ली। फिल्म सुगमीकरण कार्यालय एक समर्पित वेब पोर्टल स्थापित करने की प्रक्रिया में है, जो फिल्मिंग लोकेशनों एवं फिल्म निर्माण और निर्माण पश्चात सेवाओं के लिए भारत में उपलब्ध सेवाओं पर सूचना का प्रसार करेगा। इसीके अनुरूप पोर्टल भारत में शूटिंग करने के लिए अनुमति चाहने वाली प्रत्याशित प्रोडक्शन कंपनियों, संभावित लाभों एवं भारत में विभिन्न स्थानों के विहंगावलोकन की इजाजत मांगने वाली कंपनियों के लिए सहायक साबित होगा।
वेब पोर्टल फीचर फिल्मों, टीवी एवं वेब रियल्टी शो तथा सीरिज एवं टीवी एवं वेब शो की शूटिंग करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट और अनुमति प्रदान करने के साथ आवेदन को स्वीकृति देने में सहायक होगा। यह पोर्टल स्थानों एवं सभी राज्यों के पोर्टल के लिंक के बारे में भी जानकारी देगा। यह पोर्टल सभी को प्रॉडक्शन, विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य एजेंसियों, अनुमति प्रक्रिया, सभी ट्रेड एसोसिएशन के लिंक के बारे में भी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराएगा।
वेब पोर्टल रिसोर्सेज एवं फैसिलिटीज डायरेक्टरी के रूपमें डीओपी, कास्ट, क्रू, कास्टिंग एजेंट, लाइन प्रोड्यूसर, सर्विस, फैसिलिटी प्रोवाइडर एवं प्रोड्यूसरों समेत भारतीय फिल्म उद्योग में उपलब्ध समग्र डाटाबेस होगा। यह प्रोड्यूसर गिल्ड, एफएफआई, सीआईआई, फिक्की आदि जैसे सभी व्यापारिक संगठनों को भी लिंक करेगा। इसके तहत फिल्म निर्माताओं को अन्य देशों के साथ श्रव्य दृश्य को-प्रॉडक्शन समझौतों के तहत फिल्मों के निर्माण के लिए वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराए जाएंगे। श्रव्य दृश्य सेवाओं के एक चैम्पियन सेक्टर के रूपमें भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फिल्म विंग के ये मुख्य कार्यकलाप हैं।