स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 19 May 2018 12:13:35 PM
नई दिल्ली। सार्वजनिक उपक्रम एनएमडीसी लिमिटेड ने कारपोरेट सामाजिक दायित्व श्रेणी में 2018 के लिए एसएंडपी प्लैट्स ग्लोबल मेटल पुरस्कार प्राप्त किया है। कंपनी को यह पुरस्कार 17 मई को लंदन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। एनएमडीसी ने पुरस्कार के लिए नामित दुनिया की 12 बड़ी कंपनियों के बीच यह पुरस्कार हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि कारपोरेट सामाजिक दायित्व की श्रेणी में पहली बार किसी भारतीय कंपनी को पुरस्कृत किया गया है। भारत सरकार के पूर्णस्वामित्व सरकारी उद्यम के रूपमें वर्ष 1958 में स्थापित एनएमडीसी इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है। एनएमडीसी लिमिटेड ने खनिज के क्षेत्र में राष्ट्रीय प्रयासों में बहुमूल्य और महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
एसएंडपी प्लैट्स ग्लोबल मेटल पुरस्कार कंपनियों को उनके नवाचार और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है। एनएमडीसी की ओर से यह पुरस्कार कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन बैजेंद्र कुमार और निदेशक (कार्मिक) संदीप तुला ने प्राप्त किया। एनएमडीसी लौह अयस्क खनन क्षेत्र की भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका सालाना उत्पादन 35 मिलियन टन है। घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है। समय के साथ एनएमडीसी कंपनी की कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2011-12 की अवधि में कंपनी ने इस पर 86 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जो इन तीन वर्ष के दौरान औसतन 190 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं।