स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना का संचालन अनुकरणीय-रक्षामंत्री

दिल्ली में वायुसेना का अर्द्धवार्षिक कमांडर सम्मेलन

कमांडर परिचालन और प्रशासनकि कार्यों पर विमर्श

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 1 June 2018 01:22:00 PM

air force semi-annual commander conference

नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने वायुभवन दिल्ली में भारतीय वायुसेना के पहले अर्द्धवार्षिक कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष भामरे और रक्षा सचिव संजय मित्रा का स्वागत किया। उन्होंने वायुसेना के कमांडरों का रक्षामंत्री से परिचय भी कराया। वायुसेना अध्यक्ष ने रक्षामंत्री को वायुसेना के मौजूदा हालात और इसी साल अप्रैल में हुए अभ्यास ‘गगन शक्ति’ के बारे में बताया।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने विशेष तौरपर बताया कि गगन शक्ति अभ्यास वायुसेना के सर्ज ऑपरेशन की क्षमता, लॉजिस्टिक्स आपूर्ति श्रृंखला, कर्मचारियों का तेजी से संवर्द्धन, बलों की आवाजाही, संचार नेटवर्क और उपकरण एवं सिस्टम के परीक्षण में काफी फलदायक रहा है। रक्षामंत्री ने इस अवसर पर वायुसेना के कमांडरों को संबोधित करते हुए वायुसेना के अनुकरणीय संचालन की तारीफ की। उन्होंने रात-दिन चलने वाले ऑपरेशन को पेशेवर तरीके से चलाने के लिए सभी कर्मचारियों की तारीफ की। अर्द्धवार्षिक कमांडर सम्मेलन दो दिन तक चलेगा, जिसमें वायुसेना के अधिकारी और कर्मचारी कमांडर परिचालन, रख-रखाव और प्रशासनकि कार्यों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]