स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 7 July 2018 03:51:01 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस और एड्रिन उन्नत डेटा प्रोसेसिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट इसरो के मध्य क्राइम मैपिंग एनालिटिक्स एंड प्रीडिक्टिव सिस्टम अपराध, मैपिंग एनालिटिक्स और भविष्यवाणी प्रणाली के उपयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध अनुसंधान और नियंत्रण के लिए इसरो का तकनीकी सहयोग लेगी। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने यूपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ में इसरो के निदेशक (एडरिन) डिपार्टमेंट आफ स्पेस भारत सरकार वी रघु वेंकटरमण के मध्य इस एमओयू को हस्ताक्षरित और आदान-प्रदान किया।
इसरो-यूपी पुलिस के समझौते में इसरो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को यूपी 100 एवं सीसीटीएनएस का डेटा उपलब्ध कराएगा। इस एनालिटिक साफ्टवेयर के माध्यम से पुलिस विभाग को अपराधिक घटनाओं की मैपिंग, विजुलाईजेशन, क्वेरी एवं रिपोर्टिंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस साफ्टवेयर के माध्यम से अपराध, अपराधी एवं पीड़ित पक्ष के प्रोफाइल का भी विश्लेषण किया जाना संभव हो सकेगा, साथ ही प्रीडिक्टिव पुलिसिंग में पुलिस को काफी सहायता मिलेगी। इस एमओयू की अवधि 3 वर्ष होगी।
समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर के अवसर पर आदित्य मिश्र अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 100, आईटेक्स सहित मुख्यालय के पुलिस अधिकारी, इसरों के प्रतिनिधि डॉ नोवालिन जैकब, वैज्ञानिक और प्रमुख डेटा एनालिटिक्स एवं नॉलेज इंजीनियरिंग डिवीजन भी उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने पहले एमओयू के सम्बंध में प्रेजेंटेशन दिया, तदोपरांत एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। डीजीपी यूपी ओपी सिंह ने वी रघु वेंकटरमण निदेशक (एडरिन) को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।