स्वतंत्र आवाज़
word map

सेनाध्यक्ष की मथुरा में कमांडरों संग बैठक

सेनाध्यक्ष का युद्ध केंद्रित प्रशिक्षण और विजय पर जोर

सैन्यकर्मियों से मिले सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 24 July 2018 03:00:16 PM

general bipin rawat met the army personnel

मथुरा। सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने आज मथुरा सैन्य स्टेशन में मुख्यालय वन कोर का दौरा किया। लेफ्टिनेंट जनरल चेरीश मैथसन, जनरल ऑफिसर कमांडिग इन चीफ दक्षिणी पश्चिमी कमान तथा लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह जनरल ऑफिसर कमांडिग वन कोर ने उनका स्वागत किया। लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह, जनरल ऑफिसर कमांडिग वन कोर ने सेनाध्यक्ष को कोर क्षेत्र में विस्तृत परिचालन तैयारी और प्रशिक्षण गतिविधियों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। सेना प्रमुख ने परिचालन तैयारी और कोर के प्रशिक्षण के सुधार एवं सैनिकों के साथ-साथ उनके परिवारों के रहन सहन की गुणवत्ता में उन्नतिकरण के प्रयासों को सराहा और साथ ही युद्ध केंद्रित प्रशिक्षण और मानसिक गतिशीलता पर ध्यान देते हुए विजय प्राप्त करने पर जोर दिया।
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने वन कोर के सभी अधिकारियों तथा आसीन फॉर्मेशन कमांडरों से भी बातचीत की। उन्होंने मुख्यालय वन कोर के पुरालेख संग्रहालय 'द हेरीटेज' का भी अवलोकन किया। सेनाध्यक्ष के साथ पत्नी और आवा अध्यक्ष मधुलिका रावत भी आई थीं। हरकीरत कौर आवा क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष ने आवा अध्यक्ष को सैनिकों की पत्नियों के सशक्तिकरण के लिए मथुरा स्टेशन में चल रहे विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण माध्यमों से अवगत कराया। मधुलिका रावत ने सैनिकों की पत्नियों से बातचीत करके उनकी कुशलक्षेम ली और साथ ही उन्होंने मथुरा स्टेशन में सैनिकों की पत्नियों के लिए उनके सुखद और सामंजस्यपूर्ण पारिवारिक जीवनयापन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मथुरा स्थित आशा स्कूल का दौरा भी किया तथा बच्चों एवं आवा स्कूल कर्मचारियों से बातचीत की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]