स्वतंत्र आवाज़
word map

कोरी कोली समाज एकजुट हो-अनुरागी

लखनऊ में भारतीय कोरी कोली समाज की बैठक

'संघर्ष से ही हर विकल्प पाया जा सकता है'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 7 August 2018 11:52:08 AM

indian kori koli society meeting in lucknow

लखनऊ। अखिल भारतीय कोरी कोली समाज के संगठन ने अपने समाज को जागरुक करने के लिए दारुलसफा लखनऊ में एक बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए संगठन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गयादीन अनुरागी ने कहा है कि कोरी कोली समाज एकता और अपने उत्‍थान केलिए सतत संघर्षशील ह‌ै, समाज इस हेतु एकजुट हो, क्योंकि एकता ही हमारा अंतिम विकल्प है, एकता और संघर्ष से ही हर विकल्प पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक संगठन बनाने का कार्य सिर्फ इसलिए करते हैं, ताकि समाज को विकास की मुख्यधारा में लाया जा सके और आज समाज को उठाने की नहीं, बल्कि बचाने की जरुरत है।
गयादीन अनुरागी ने कोरी कोली समाज का आह्वान किया कि वह समाज को शक्तिशाली बनाने के लिए संगठन के साथ आए और उससे मिलकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि आज सवाल पूरे समाज को बचाने का है न कि अपना अस्तित्व बचाने का सवाल है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम सभी को एक होना चाहिए और ऐसी एकता स्थापित करनी चाहिए, जिससे समाज प्रगति कर सके। बैठक में कोरी कोली समाज के संगठन एवं राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की, जिसमें पूर्व विधायक अरुणा कोरी, पूर्व विधायक सतीश जतारिया, नंदलाल भारती, शिवकुमार शाक्यवार, भगवानदास शाक्यवार, उषारानी कोरी, भूषण दत्त चौहान, बीआर कमल, इंजीनियर होरीलाल, बृजराम फौजी, स्वदेश कोरी, अजीत वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश, बीआर माहोर, रामशरण, बरदनीलाल, मोहनलाल सिगरिया, विनोद सहयोगी, रामलाल वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक में कोरी कोली समाज कैसे को बचाया जाए और समाज को कैसे समुचित किया जाए विषय पर गहन चर्चा हुई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]