स्वतंत्र आवाज़
word map

शिक्षा प्रणाली में व्‍यापक सुधार हो-उपराष्‍ट्रपति

'बुनियादी शिक्षा केवल भारतीय भाषाओं में ही दी जानी चाहिए'

दिल्ली में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का सातवां दीक्षांत समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 8 August 2018 05:01:40 PM

venkaiah naidu presenting medals to the students, convocation of op jindal university

नई दिल्ली। उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि देश में बुनियादी शिक्षा केवल भारतीय भाषाओं में ही दी जानी चाहिए। उपराष्‍ट्रपति ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के राज्‍यपाल कप्‍तान सिंह सोलंकी, दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय की कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति गीता मित्‍तल, उद्योगपति नवीन जिंदल तथा गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्‍य सिर्फ बच्‍चों में कौशल विकास और ज्ञान बढ़ाकर उन्‍हें वर्तमान एवं भविष्‍य की चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम बनाना ही नहीं होना चाहिए, बल्‍कि इसके जरिए उनमें मानवीय मूल्‍य, सहनशीलता, नैतिकता और सद्भावना जैसे गुणों का समावेश भी किया जाना चाहिए।
उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने जीवन में शिक्षा के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके जरिए लोगों की प्रतिभाओं को उजागर कर उनके समग्र व्‍यक्तित्‍व का विकास किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि‍ दृढ़ नैतिक मूल्‍यों वाला व्‍यक्ति कभी भी अपनी सत्‍यनिष्‍ठा के साथ समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह मजबूत आधार है, जिसपर किसी भी देश और उसके जनता की प्रगति निर्भर करती है। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि शिक्षा प्रणाली के जरिए सिर्फ उत्‍कृष्‍टता के नए मानदंड ही नहीं तय किए जाने चाहिएं, बल्कि दूसरों के प्रति सद्भाव और साझेदारी का दृष्टिकोण भी विकसित किया जाना चाहिए।
उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि‍ शिक्षा एक व्‍यापक सोच का सृजन करती है और प्रकृति के साथ चलने की जरुरत पर बल देती है। उन्‍होंने कहा कि‍ आज के भौतिकतावादी और वैश्‍वीकरण के दौर में हमें ऐसी ही शिक्षा की आवश्‍यकता है। वेंकैया नायडू ने कहा कि समय आ गया है कि भारत एकबार फिर से अपनी क्षमताओं को पहचान कर दुनिया मेंज्ञान और नवाचार का बड़ा केंद्र बनकर उभरे। उन्‍होंने कहा कि‍ शिक्षा प्रणाली में व्‍यापक सुधार करके हमें अकादमिक उत्‍कृष्‍टता के लिए एक अनुकूल माहौल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को भी शिक्षा में भागीदार बनना चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]