स्वतंत्र आवाज़
word map

उपराष्ट्रपति के युवा वास्तुकारों को सुझाव

'ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं का करें निर्माण'

विजयवाड़ा में वास्तुकला विद्यालय का दीक्षांत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 23 August 2018 06:18:10 PM

vice president m. venkaiah naidu addressing

विजयवाड़ा। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने योजना और वास्तुकला के छात्रों को सुझाव दिया है कि वे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कम लागत पर शहरी सुविधाओं का निर्माण करें। उन्होंने प्राधिकरणों, वास्तुकारों और सिविल इंजीनियरों से कहा कि उन्हें अवसंरचना का डिजाइन तैयार करते समय पर्यावरण अनुकूल दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और डिजाइन में आधुनिकता और परंपरा का बेहतर तालमेल करना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने ये विचार आज आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में योजना तथा वास्तुकला विद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में व्यक्त किए।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने इस बात को रेखांकित किया कि आज परंपरा और तकनीक के बेहतर समन्वय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सतत विकास के लिए कार्य करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र कंक्रीट के जंगल न बन जाए। उपराष्ट्रपति ने आईआईटी और एनआईटी के समान उच्च मानदंड बनाए रखने के लिए एसपीए विजयवाड़ा की सराहना की। उन्होंने समारोह में छात्र-छात्राओं को डिग्रियां भी प्रदान कीं। दीक्षांत समारोह में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, आंध्र प्रदेश के सामाजिक कल्याण और सशक्तिकरण मंत्री नक्का आनंद बाबू और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]