स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 31 August 2018 06:11:24 PM
नई दिल्ली। भारत सरकार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि देश में सितंबर के पहले सप्ताह में सभी बैंक खुले रहेंगे और बैंकिंग गतिविधियां बिना व्यवधान के जारी रहेंगी, बैंक केवल 2 सितंबर रविवार के दिन और 8 सितंबर को दूसरे शनिवार के दिन ही बंद रहेंगे। तीन सितंबर को देश में सभी जगह छुट्टी नहीं है। भारत सरकार ने सोशल मीडिया और अन्य गैरसरकारी स्रोतों की उन खबरों या सूचनाओं को अफवाह बताया है और उनका पुरज़ोर खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि सितंबर के पहले हफ्ते में देश के सभी बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।
भारत सरकार ने कहा है कि सभी राज्यों में एटीएम पूरी तरह काम करेंगे और बैंकों से स्पष्टरूप से कह दिया गया है कि वे एटीएम से निकासी के लिए पर्याप्त मात्रा में नकदी की उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगे। भारत सरकार ने कहा कि ऐसा देखने में आया है कि सोशल मीडिया में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि सितंबर 2018 के पहले सप्ताह में बैंक 6 दिन के लिए बंद रहेंगे। भारत सरकार ने कहा है कि इस अफवाह से आम लोग बेवजह परेशान हो रहे हैं। भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि तीन सितंबर को देश में सभी जगह छुट्टी नहीं है, बल्कि इस दिन नेगोशिएबल इंस्ट्रमेंट्स एक्ट 1881 के तहत केवल कुछ ही राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यह भी स्पष्ट किया गया है कि बैंक जिन दिनों बंद रहेंगे उन दिनों सभी राज्यों में एटीएम पूरी तरह काम करते रहेंगे, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।