स्वतंत्र आवाज़
word map

राजभाषा हिंदी का प्रयोग अधिकाधिक करें-बनर्जी

सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज ने मनाया हिंदी पखवाड़ा

अंतर-बटालियन प्रतियोगिता में विजयी यूनिटों का सम्मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 18 September 2018 03:35:34 PM

army medical corps center and college celebrated hindi pakkhwara

लखनऊ। लखनऊ छावनी में सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में हिंदी पखवाडे़ के समापन पर मेजर लेशराम ज्योतिन सिंह अशोक चक्र सभागृह में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें अंतर-बटालियन विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेना चिकित्सा कोर एवं केंद्र एवं कॉलेज के सेनानायक एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अनूप बनर्जी ने प्रतिभागियों के कौशल एवं प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने आह्वान किया कि सभी राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करें। इस वर्ष हिंदी पखवाड़े की विजयी यूनिटों में प्रशासनिक स्कंध को प्रथम स्थान, नंबर दो तकनीकी प्रशिक्षण वाहिनी को द्वितीय एवं नंबर एक तकनीकी प्रशिक्षण वाहिनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
हिंदी पखवाड़े के दौरान अंतर-बटालियन प्रतियोगिताओं में कविता गायन, वाद-विवाद, हिंदी टंकण, लघु नाटिका, सुलेख एवं निबंध जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सैन्य प्रशिक्षुओें सहित रैंकों के कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का आयोजन सेंटर के मानव संसाधन विकास केंद्र के शिक्षा अधिकारी मेजर ऋतु जसवाल के संचालन में किया गया। प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग को प्रोत्साहित करना और प्रशिक्षुओं एवं सैन्य रैंकों के कर्मियों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाना था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]