स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 30 September 2018 02:43:56 PM
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में नई तालीम सप्ताह के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रति कुलपति प्रोफेसर यूएन द्विवेदी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। प्रोफेसर अमिता बाजपेई अधिष्ठाता शिक्षाशास्त्र विभाग तथा डॉ सरवनी पांडेय सीनियर कंसल्टेंट महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद और डॉ अर्पणा गोड्बोले के निर्देशन में यह कार्यशाला हुई। कार्यशाला के प्रतिभागियों ने गांधीजी की नई तालीम के अनुरूप अनेक शैक्षिक गतिविधियां, कौशल आधारित क्रियाएं, सामुदायिक क्रियाएं पाठयक्रम में सम्मिलित करने की अनुशंसाएं कीं।