स्वतंत्र आवाज़
word map

श्रेयसी चौहान तीन विदेशी कालेजों में चयनित

उच्च शिक्षा के लिए आस्ट्रेलिया व कनाडा में लोहा मनवाया

सी.एम.एस लखनऊ की मेधावी छात्रा है श्रेयसी चौहान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 3 October 2018 11:30:22 AM

shreyasi chauhan, selected in foreign colleges, higher education

लखनऊ। सिटी मोंटेसरी स्कूल महानगर लखनऊ की मेधावी छात्रा श्रेयसी चौहान आस्ट्रेलिया एवं कनाडा के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हेतु चयनित हुई है। श्रेयसी चौहान ने आस्ट्रेलिया की द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीसलैंड और डेकिन यूनिवर्सिटी एवं कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलम्बिया में भारतीय योग्यता मेहनत, लगन व शैक्षिक प्रतिभा का उच्च शिक्षा में लोहा मनवाया है। सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि विगत वर्षों में भी सीएमएस के मेधावी छात्र-छात्राओं का सर्वाधिक संख्या में विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि अबतक सीएमएस के 61 छात्र अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, हाँगकाँग आदि विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं।
हरिओम शर्मा ने कहा है कि सीएमएस उत्तर प्रदेश में एकमात्र सैट सेंटर है जो उत्तर प्रदेश एवं पड़ोसी राज्यों के छात्रों को विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। सीएमएस ने अपने छात्र-छात्राओं को सैट यानी एसएटी परीक्षा और एडवांस प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई है, इस परीक्षा को देने के लिए प्रदेश के छात्रों को पहले दिल्ली जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि सीएमएस के सैट सेंटर के माध्यम से विगत वर्षों में लखनऊ और प्रदेशभर के सैकड़ों छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा के साथ विदेश में उच्चशिक्षा की स्वीकृतियां प्राप्त हुई हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]