स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-रूस की शिखर बैठक सफल हुई-कोविंद

रूस में सुदूरपूर्व क्षेत्र का विकास एक विकास का मॉडल

रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन का राष्‍ट्रपति भवन में स्वागत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 6 October 2018 12:44:32 PM

president vladimir putin and president ramnath kovind

नई दिल्ली। रूस के राष्‍ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्‍ट्रपति भवन दिल्ली में भेंट की। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रूसी राष्‍ट्रपति का स्‍वागत करते हुए कहा कि भारत और रूस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध और भी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 19वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक सफल रही है, हमारे संबंधों के लिए यह वर्ष उपयोगी रहा है एवं महत्‍वपूर्ण उप‍लब्धियां प्राप्‍त की गई हैं। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत-रूस विशेष और सम्‍मानित रणनीतिक साझेदारी में व्लादीमीर पुतिन के व्‍यक्तिगत योगदान की गंभीरता से सराहना करता है।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत हुआ है और आगे बढ़ रहा है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि हमारी रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख स्‍तंभों में एक सैन्‍य तकनीकी सहयोग पर काफी विकास हुआ है। रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत रूस के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ाना चाहता है, अभी द्विपक्षीय व्‍यापार 10 बिलियन डॉलर का है, हमें 2025 तक 30 बिलियन डॉलर के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए काम करना चाहिए। राष्‍ट्रपति ने कहा कि हमारी साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए भारतीय राज्‍यों और रूसी क्षेत्रों के बीच अंतर क्षेत्रीय सहयोग महत्‍वपूर्ण है, हमें इस संबंध को प्रोत्‍साहित करना चाहिए। राष्‍ट्रपति ने कहा कि हम मानते हैं कि रूसी सुदूरपूर्व विकास मॉडल नया फोकस क्षेत्र बन सकता है।
गौरतलब है कि रूस के राष्‍ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने रूस के सुदूरपूर्व इलाकों का विकास करके एक मिसाल कायम की है, जिसकी दुनियाभर में सराहना हो रही है और दुनिया के कई देश अपने यहां के सुदूरपूर्व क्षेत्रों में विकास के इस मॉडल को अपना रहे हैं। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत और रूस के बीच हमेशा शानदार सांस्‍कृतिक संबंध रहे हैं। उन्‍होंने 30 वर्ष के अंतराल के बाद रूसी संघ में भारत समारोह के आयोजन पर भी प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। समारोह का उद्घाटन क्रेमलीन पेलैस में किया गया और यह रूस के विभिन्‍न शहरों में मार्च 2019 तक चलेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]