स्वतंत्र आवाज़
word map

हमारा नागरिक सहूलियतों पर ध्यान-मोदी

भारत-जापान साझेदारी पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

'जापानी निवेशकों के लिए भारत में असंख्‍य अवसर'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 29 October 2018 05:44:08 PM

narendra modi addressing at the seminar, in tokyo

टोक्यो/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टोक्‍यो में ‘मेक इन इंडिया : अफ्रीका में भारत-जापान साझेदारी और डिजिटल भागीदारी’ पर एक संगो‍ष्‍ठी को संबोधित किया और बताया कि भारत सरकार ने कारोबार में सुगमता बढ़ाने के साथ-साथ ‘देश के नागरिकों के लिए जीवन यापन में सहूलियत’ सुनिश्चित करने पर किस तरह से अपना ध्‍यान केंद्रित कर रखा है। उन्‍होंने भारत में बड़ी संख्‍या में जापानी कंपनियों की मौजूदगी पर खुशी जताई। भारत में कई महत्‍वपूर्ण औद्योगिक परियोजनाओं में जापान के एक अभिन्न साझेदार होने की बात को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने पिछले चार वर्ष के दौरान आर्थिक मोर्चे पर भारत के शानदार प्रदर्शन की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था है। उन्‍होंने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में हुए अन्‍य प्रमुख बदलावों का उल्‍लेख किया, जिनमें अनौपचारिक अर्थव्‍यवस्‍था से औपचारिक अर्थव्‍यवस्‍था की ओर उन्‍मुख होना, डिजिटल लेन-देन, जीएसटी इत्‍यादि भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था, मध्‍यम वर्ग के बढ़ते आकार और विशाल युवा आबादी की बदौलत जापानी निवेशकों के लिए असंख्‍य नए अवसर सृजित हुए हैं। इस संदर्भ में उन्‍होंने किफायती विनिर्माण, आईटी उद्योग, इलेक्‍ट्रिक वाहनों से आवाजाही इत्‍यादि सेक्‍टरों का उल्‍लेख किया। प्रधानमंत्री ने भारत और जापान के बीच साझा मूल्‍यों पर विशेष जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि दोनों ही देश भारत-प्रशांत, दक्षिण एशिया और अफ्रीका सहित दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में मजबूत विकास साझेदारियां विकसित किए जाने के बारे में आशांवित हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]