स्वतंत्र आवाज़
word map

सूर्या फाउंडेशन ने मनाई सरदार पटेल जयंती

बच्चों को सरदार पटेल के योगदान की जानकारियां दी गईं

ग्यारह गांवों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित हुअा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 31 October 2018 05:47:56 PM

surya foundation, sardar patel jayanti

हरदोई। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रवाद, शिक्षा, स्वास्‍थ्य, विकास और व्यक्तित्व निर्माण के लिए सतत प्रयत्नशील सूर्या फाउंडेशन ने आज देश के लौहपुरुष और एकता पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर आदर्श गांव रानीखेड़ा (हरदोई) में एवं ग्यारह अन्य गांवों में एकता दिवस मनाया, जिसमें बच्चों को सरदार पटेल की जीवनी, उनके जीवन दर्शन और भारत की एकता और अखंडता के लिए उनके अनुकरणीय योगदान की जानकारी दी। सूर्या फाउंडेशन के स्वयंसेवियों ने सरदार पटेल के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने देशभर की रियासतों को एकत्र कर मजबूत भारत और एक राष्ट्र बनाने का काम किया था।
सूर्या फाउंडेशन के अवध क्षेत्र प्रमुख विनोद कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विनोद कुमार ने बच्चों का देश के लिए सरदार पटेल के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर देश को फिरसे सोने की चिड़िया बनाने और इसके लिए मन से पढ़ाई कर देश-विदेश में अपने माता पिता का नाम रोशन करने का आह्वान किया। अवध क्षेत्र में सूर्या फाउंडेशन ने ग्यारह गांवों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया, जो हरदोई (रानीखेड़ा), लखनऊ (बेंती), लखीमपुरखीरी (सहतेपुरवा), गोंडा (माधवनगर), बाराबंकी (दौलतपुर) और अमेठी (बरकोट) में अलग-अलग स्थानों पर व्यापक रूपसे आयोजित किया गया। हरदोई के कार्यक्रम में अभिषेकजी और स्कूल के शिक्षक मधुजी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]