स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 3 November 2018 05:06:17 PM
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने निवाड़ी में नवनिर्मित विधि विज्ञान प्रयोगशाला के बहुखंडी भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि परिक्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण एवं स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है, अतः विधि विज्ञान प्रयोगशाला गाजियाबाद को क्रियाशील करने हेतु लगातार कोशिशों से निर्माणकार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराया गया है।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला में अत्याधुनिक डीएनए लैब और स्टेट ऑफ आर्ट साइबर फोरेंसिक लैब की स्थापना भी किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि डीएनए तथा साइबर फोरेंसिक अनुभागों के अतिरिक्त सिरोलॉजी, बायोलॉजी, फिजिक्स, डाक्यूमेंट्स क्राइम सीन मैनेजमेंट एवं बैलिस्टक्स आदि अनुभागों की भी स्थापना विधि विज्ञान प्रयोगशाला गाजियाबाद में की जाएगी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं आशुतोष पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन प्रशांत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र रामू कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद वैभव कृष्ण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर डॉ अजयपाल शर्मा, निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला, लखनऊ उपनिदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला गाजियाबाद आदि उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश में कुल 5 विधि विज्ञान प्रयोगशालाएं क्रियाशील हैं। मुरादाबाद एवं गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, वाराणसी में विधि विज्ञान प्रयोगशालाएं क्रियाशील हैं। जनपद गोरखपुर, प्रयागराज, कन्नौज, झांसी आदि 9 स्थानों पर नई विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पुलिस महानिदेशक ने अभियोगों में प्रदर्शो, विशेषकर डीएनए प्रदर्शो के शीघ्र परीक्षण कर रिपोर्ट दिये जाने पर जोर दिया, जिसको पूर्ण किए जाने की दिशा में विधि विज्ञान प्रयोगशाला गाजियाबाद मील का पत्थर साबित होगी। आगरा एवं वाराणसी विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं में भी डीएनए लैब्स की स्थापना की प्रक्रिया प्रचलित है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला गाजियाबाद के उद्घाटन पर पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पौधारोपण भी किया।