स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 3 December 2018 02:33:19 PM
लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में भूतपूर्व सैनिकों के सहायतार्थ आयोजित बालीवुड एवं यूपी सेलिब्रिटी क्रिकेट टी-20 मैच का उद्घाटन किया। यह मैच पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को समर्पित था। राज्यपाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस उछाल करके मैच की शुरूआत की। बालीवुड टीम में कैप्टन सुनील शेट्टी, सोनू सूद, आफताब शिवदसानी, शब्बीस आहलूवालिया तथा यूपी टीम में कैप्टन रवि किशन, मोहम्मद कैफ, पियूष चावला, दिनेश लाल निरहुआ आदि प्रमुख रूपसे थे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं महिला कल्याण मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी, चिकित्सा एवं प्राविधिक शिक्षामंत्री आशुतोष टंडन, कानून मंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री स्वाती सिंह, राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा और विशिष्टजन उपस्थित थे।