स्वतंत्र आवाज़
word map

छायाचित्रों की प्रदर्शनी 'वाइल्डरनेस ऑन कैनवस'

प्रदर्शनी देखकर राज्यपाल बोले-'दुधवा नेशनल पार्क जरूर जाऊंगा'

संजय कुमार की छायाकारी देख मंत्रमुग्‍ध हुए राज्यपाल राम नाईक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 8 December 2018 01:12:20 PM

gallery of exhibitions 'wilderness on canvas'

लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक राष्ट्रीय ललित कला अकादमी अलीगंज लखनऊ में नगरविकास सचिव संजय कुमार की वन्यजीवों एवं पक्षियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी ‘वाइल्डरनेस ऑन कैनवस’ का उद्घाटन और अवलोकन करते हुए जंगली जीव-जंतुओं के जीवंत चित्र देखकर मंत्रमुग्‍ध एवं रोमांचित हुए और कहा है कि व्यस्त दिनचर्या में छायाकारी के शौक के लिए समय निकालना वास्तव में एक चुनौती है और उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि संजय कुमार एक प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए छायाकारी में भी निपुण हैं। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश का राज्यपाल रहते चार वर्ष हो चुके हैं और इस प्रदर्शनी को देखने के बाद महसूस हुआ है कि वे अब तक दुधवा नेशनल पार्क क्यों नहीं गए। उन्होंने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क पर्यटन के लिए एक अच्छा केंद्र माना जाता है और वे जरूर उपयुक्त समय पर दुधवा नेशनल पार्क जाकर वहां के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लेंगे।
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि फोटोग्राफी एक कला है, जिसमें स्थिर वस्तु का चित्र लेना तो आसान होता है, परंतु चंचल वन्य जीवों का फोटो खींचना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि इसमें विशेष फोटो खींचने के लिए छायाकार को उपयुक्त क्षण का लंबा इंतजार तक करना होता है और पलक झपकते ही वह क्षण आकर चला जाता है, जिसे केवल एक अच्छा छायाकार ही कैमरे में कैद कर सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रकृति के दुर्लभ चमत्कार और विविधता देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से वन्यजीवों के प्रति आकर्षण के साथ-साथ उनके संरक्षण और संवर्धन की भी प्रेरणा पैदा होती है। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए ऐसी प्रदर्शनियों की बहुत आवश्यकता है। राज्यपाल ने काफी देर तक वन्यजीवों के छायाचित्रों को निहारा और उनपर अपने कमेंट किए।
वाइल्डलाइफ फोटो प्रदर्शनी में संजय कुमार के खींचे फोटो दुर्लभक्षण के साक्षी हैं, जिन्हें हासिल करने के लिए एक फोटोग्राफर लंबी प्रतीक्षा करता है। इस प्रदर्शनी में दिखाए गए फोटो की गुणवत्ता भी उत्कृष्ट है और वह कहीं मातृत्व को प्रेरित करती है और कहीं संरक्षण एवं संवर्धन की प्रेरणा देती है। प्रदर्शनी के संयोजक एवं राज्य के सचिव नगर विकास संजय कुमार ने इस अवसर पर अपनी दिलचस्पी के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने स्मृति चिन्ह के रूपमें राज्यपाल को स्वयं के द्वारा खींचा गया एक सुंदर छायाचित्र भी भेंट किया। प्रदर्शनी में लखनऊ की महापौर डॉ संयुक्ता भाटिया, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, विशिष्टजन और छायाचित्रप्रेमी भी उपस्थित थे, जिन्होंने संजय कुमार के छायाचित्रों की सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]