स्वतंत्र आवाज़
word map

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल याद किए गए

दिल्ली लखनऊ गुजरात एवं देशभर में सरदार को श्रद्धांजलियां

भारतीय पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे सरदार-प्रधानमंत्री मोदी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 December 2018 04:21:02 PM

tribute to sardar in delhi lucknow and across the country

नई दिल्ली/ लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के विचार, समृद्ध कार्य और भारत की एकता के प्रति किए गए दृढ़ प्रयास भारतीय पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे। लखनऊ में भी राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर जीपीओ पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और विशिष्टजन उपस्थित थे। दिल्ली लखनऊ और देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलियां अर्पित की गई हैं। गुजरात में नर्मदा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राज्यपाल राम नाईक ने इस अवसर पर अपने विचार भी व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 1947 में जब देश आजाद हुआ तब अंग्रेजों ने जाते-जाते देश की 565 छोटी-छोटी रियासतों को स्वतंत्रता देकर और यह कहकर कि वे अपने भविष्य का स्वयं निर्णय करें, देश के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर दी थी। ऐसी स्थिति में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार पटेल ने ही कुशलता से रियासतों का देश में विलय करने का जो काम किया था, वह अभूतपूर्व था। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के कारण ही आज हम एक बड़े लोकतांत्रिक देश के रूपमें विश्व में पहचान बना पाए हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल अगर और जीवित रहते तो देश का नक्शा ही कुछ और होता। राम नाईक ने कहा कि आजादी से पूर्व किसानों पर लगाए गए लगान के विरोध में बारडोली में उन्होंने जो सत्याग्रह किया, वह दुनिया में सबसे बड़ा सत्याग्रह था। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति और निर्णय क्षमता को देखते हुए जनता ने उन्हें ‘लौहपुरुष’ की संज्ञा दी थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत की एकता एवं अखंडता के लिए देश के सभी नागरिक इस महान सपूत का सदैव स्मरण करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया है, उससे गौरव की अनुभूति होती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुजरात के सरदार सरोवर तट पर सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको उचित सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के भारतीय गणराज्य एवं नागरिकों के प्रति भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों के प्रति योगदान को सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]