स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यपाल की कुंभ की सफलता की शुभकामनाएं!

कुंभ से पूरी दुनिया में स्‍थापित हो जाएगा प्रयागराज का नाम

राज्यपाल ने किया कुंभ मेला क्षेत्र का भ्रमण और निरीक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 1 January 2019 01:38:54 PM

governor visited kumbh mela area and inspected

कुंभ (प्रयागराज)। राज्यपाल राम नाईक ने पत्नी कुंदा नाईक एवं पुत्री निशिगंधा के साथ कुम्भ क्षेत्र का भ्रमण किया और वहां देश-विदेश से आने वाले करोड़ों कुंभ यात्रियों के लिए की जा रहीं बुनियादी और विशिष्ट व्यवस्‍थाओं का जायजा लिया। राज्यपाल ने कुम्भ मेला क्षेत्र में पड़ने वाले बड़े हनुमानजी का सपरिवार दर्शन पूजन किया, संगम नोज पर गंगा आरती पूजन कर कुम्भ 2019 के सकुशल सम्पन्न होने का आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यपाल ने कमला क्रूज पोत से संगम क्षेत्र का भ्रमण कर संगम किनारे बने प्रमुख पूजनीय स्थलों की जानकारी प्राप्त की तथा अक्षयवट का दर्शन किया।
राज्यपाल राम नाईक ने भ्रमण के दौरान कुम्भ क्षेत्र में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और वहां नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों से उनकी जिम्मेदारियों और विशेषताओं के सम्बंध में जानकारियां प्राप्त कीं। राज्यपाल ने कुम्‍भ की व्यवस्‍थाओं पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि कुम्भ मेले की तैयारियों को देखकर लगता है कि यहां कितने भी लोग आएं, सबको सही अर्थों से कुम्भ में आध्यात्म और भ्रमण आनंद मिलेगा, कुंभ यात्री जिस पुण्य और आस्था को लेकर आएंगे, उन्हें इसका परिचय मिलेगा। गौरतलब है कि इलाहाबाद नाम को परिवर्तित कर प्रयागराज कर दिया गया है, जिससे पूरी दुनिया में प्रयागराज नाम सहजता से स्‍थापित हो जाएगा। इस बात की व्यवस्‍था की गई है कि किसी को भी कहीं इलाहाबाद पढ़ने को न मिले।
प्रयागराज कुंभ में इसबार कुंभ यात्रियों को पहली बार अक्षयवट के दर्शन भी होंगे। प्रयागराज आवागमन के रास्तों स्थलों और दीवारें पर अलग-अलग मनमोहक चित्र बनाए गए हैं, जो भारतीय कला संस्कृति और आध्यात्मिक जगत की अलौकिक विभूतियों से परिचय कराते हैं, जैसा कि कुंभ की व्यवस्‍थाओं का प्रचार किया जा रहा है, उसे देखकर वास्तव में इसबार का कुम्भ कुछ विशेष और अलौकिक ही होगा। राज्यपाल ने कुंभ के अधिकारियों और कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई के साथ कुंभ की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। राज्यपाल के कुंभ भ्रमण और निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला कवींद्र प्रताप सिंह, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक संगम, प्रोटोकाल पूर्णेंदु सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]