स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 8 January 2019 10:08:25 AM
लखनऊ। एटीएस उत्तर प्रदेश तथा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने एनएसजी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कल एक संगठित मॉकड्रिल का आयोजन किया, जिसमें परिस्थिति दी गई कि कानपुर रोड स्थित एक हॉस्टल पर हमला कर कुछ व्यक्तियों को बंधक बना लिया गया है। इस पर जिला पुलिस ने प्रतिक्रिया की और हवाई जहाज से एनएसजी यहां पर आई जिसने एटीएस उत्तर प्रदेश तथा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से सफलतापूर्वक ऑपरेशन चलाया।
एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि मॉक ड्रिल में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों में एनएसजी, एटीएस यूपी, जिला पुलिस, फायर सर्विस, अभिसूचना विभाग, बम डिस्पोजल टीम और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियां समय-समय पर सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनज़र मॉकड्रिल किया करती हैं, ताकि ऐसी घटनाओं से निपटने का अभ्यास बना रहे। यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण का कहना है कि एटीएस ने अनेक मौकों पर सुरक्षा कार्रवाई में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है, एटीएस उत्तर प्रदेश तथा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से यह मॉकड्रिल सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।