स्वतंत्र आवाज़
word map

देश में कारोबार के अनुकूल वातावरण-मोदी

अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल-2019 का किया उद्घाटन

दावा 'एक करोड़ रुपये तक के ऋण 59 मिनट में मंजूर'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 18 January 2019 02:11:50 PM

narendra modi at the inauguration of ahmedabad shopping festival

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल-2019 का उद्घाटन किया। शॉपिंग फेस्टिवल में गुजरातभर के सड़क विक्रेताओं से लेकर शॉपिंग मॉल्स, कारीगरों से लेकर होटल रेस्ट्रोरेंट से जुड़े सभी छोटे-बड़े कारोबारी अपने उत्पादों को प्रदर्शित और प्रचारित करने के लिए एकत्र हुए हैं। यह फेस्टिवल इसलिए भी विशिष्ट है, क्योंकि इसका आयोजन वाइब्रेंट गुजरात समिट के साथ ही किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि आमतौर पर हम विदेशों में ही इस तरह के विशाल कारोबारी शिखर सम्‍मेलनों का आयोजन होते देखते हैं। उन्होंने अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल को एक सराहनीय पहल बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार देश में कारोबार के अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और इन 4 बरस में पुराने कानून खत्‍म किए गए हैं और सैंकड़ों नियमों को आसान बनाया गया है, इन्‍हीं प्रयासों की बदौलत हम कारोबार करने की सुगमता की दिशा में अपनी रैंकिंग 142 से 77 करने में सफल हो सके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम छोटे कारोबारियों के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, हम ऐसी व्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं, जहां बैंक छोटे उद्यमियों को जीएसटी और अन्य रिटर्न्स के आधार पर ऋण दे सकेंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम एक करोड़ रुपये तक के ऋण 59 मिनट में मंजूर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इससे पहले गांधीनगर में महात्मा मंदिर एक्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। वाइब्रेंट गुजरात समिट में राष्ट्राध्यक्ष, वैश्विक व्यापार से जुड़ी प्रमुख हस्तियां तथा विचारक भाग लें रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]