स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 6 April 2019 03:50:37 PM
लखनऊ। भारतीय समन्वय संगठन टीम लक्ष्य की महिला टीम ने लक्ष्य कमांडर रचना कुरील और प्रतिभा राव के नेतृत्व में गांव-गांव में जागरुकता अभियान के तहत लखनऊ के गांव अमौसी के भीमनगर में भीम चर्चा का आयोजन किया, जिसमें लक्ष्य की महिला कमांडरों ने सामाजिक विषयों पर जोरदार चर्चा की। लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि बाबासाहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ही बहुजन समाज के कल्याण का सफलतम मार्ग हैं, बहुजन समाज को अपनी प्रगति के लिए उनके बताए जीवन सिद्धांत का अनुसरण करना चाहिए। महिला कमांडरों ने कहा कि समाज के ही कुछ स्वार्थी लोग बहुजन समाज की एकता में एक बड़ी रुकावट हैं, जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।
लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि आज समाज के कुछ स्वार्थी लोग ही बहुजन समाज में एकता नहीं बनने दे रहे हैं और वे अपने स्वार्थ के अनुसार समाज के हितैषी होने की परिभाषा बदलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग अपने आपको सबसे बड़ा अम्बेडकरवादी होने का ढोंग करते रहे हैं, जो कभी भी समाज के अधिकारों के लिए टिकाऊ नहीं हो सकते, ये तो अपने स्वार्थ के लिए अपना पाला बदलते रहे हैं। उन्होंने उदाहरण के साथ कहा कि जिस प्रकार से सभी पीले रंग की धातु सोना नहीं होती है, उसी प्रकार से सभी जय भीम बोलने वाले लोग सच्चे अम्बेडकरवादी नहीं हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगों को स्वार्थी लोगों से बचने की जरुरत है। भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रचना कुरील, प्रतिभा राव, राज कुमारी गौतम, राजरानी, जगदीश प्रसाद गौतम और रंजीत कुमार गौतम ने हिस्सा लिया। भीमनगर गांव के बहुजन समाज के लोगों ने लक्ष्य की महिला कमांडरों के सामाजिक जागरुकता के प्रयासों की जोरदार प्रशंसा की और उनके साथ जुड़कर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। गौरतलब है कि भारतीय समन्वय संगठन टीम लक्ष्य की महिला टीम बहुजन समाज में काफी समय से बालिकाओं की शिक्षा, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ और समाज के कमजोर लोगों के सेवाभाव पर कार्य कर रही हैं। लक्ष्य के काफी जागरूक कैंप लग चुके हैं, जिनमें बहुजन समाज की बढ़चढ़कर भागीदारी दिखाई देती है।