स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 8 April 2019 01:23:31 PM
झांसी। भारत और सिंगापुर मेकेनाइज्ड फोर्सेस के बीच 12वें 'बोल्ड कुरूक्षेत्र अभ्यास-2019' का उद्घाटन समारोह बबीना सैन्य स्टेशन झांसी पर हुआ। समारोह में दोनों राष्ट्रों की सैन्य टुकड़ियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण अभ्यास के आयोजन का उद्देश्य भारत-सिंगापुर सेनाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ाने और अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ एक दूसरे की सैन्य ऑपरेशनल प्रक्रियाओं सहित सैन्य उपकरणों के साथ परिचित होना है। इस दौरान दोनों देशों के सैन्यधिकारी एक-दूसरे से रू-ब-रू हुए।
बोल्ड कुरूक्षेत्र अभ्यास-2019 के अवसर पर सैन्य परंपराओं के अनुरूप परेड की कमान दोनों देशों की सेनाओं के सैन्यधिकारियों भारतीय सेना की ओर से गार्ड्स के कमान अधिकारी कर्नल एसपी सिंह और सिंगापुर सेना की ओर से 42 आर्मड रेजिमेंट के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल टांग चोंग काइत ने संभाली। भारतीय सेना के व्हाइट टाइगर डिविजन के कमांडरों में से एक ब्रिगेडियर रंजन केरन ने उद्घाटन समारोह परेड की समीक्षा की और सैन्य टुकड़ियों को संबोधित करते हुए इस द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेनेवाली सिंगापुर सेना का स्वागत किया।