स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-सिंगापुर का द्विपक्षीय सैन्याभ्यास संपन्न

सैनिकों ने युद्ध व रणनीतिक कौशल से जुड़े अनुभव साझा किए

बबीना सैन्य स्टेशन झांसी में हुआ शानदार समापन समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 11 April 2019 02:08:55 PM

closing ceremony of exercise bold kurukshetra-2019 at babina military station

झांसी। भारत और सिंगापुर मेकेनाइज्ड फोर्सेस के बीच बबीना सैन्य स्टेशन झांसी में 12वें भारत एवं सिंगापुर द्विपक्षीय अभ्यास बोल्ड कुरूक्षेत्र-2019 का शानदार समापन समारोह हुआ। आठ से 11 अप्रैल तक इस चार दिवसीय अभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने मेकेनाइज्ड वारफेयर और एक-दूसरे के सैन्य उपकरणों के साथ परिचित होने के साथ-साथ संयुक्त कमान पोस्ट के नियंत्रण में संयुक्त सामरिक ऑपरेशनों का आयोजन किया। भारत और सिंगापुर के सैनिक न केवल दोनों देशों की सैन्य संगठनात्मक ढांचागत प्रक्रियाओं से रू-ब-रू हुए, बल्कि युद्धक एवं रणनीतिक कौशलता से जुड़े अनुभवों को एक-दूसरे से साझा भी किया।
भारतीय सेना के आर्मड ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर रंजन केरन और सिंगापुर आर्म फोर्सेस के डिप्टी चीफ आर्मी ऑफीसर कर्नल गोह हान थोंग ने समापन समारोह पर आयोजित परेड की समीक्षा की। इस अवसर पर समीक्षा अधिकारियों ने इस अभ्यास में भाग ले रहे देश की सैन्य टुकड़ी का स्वागत करते हुए भारत और सिंगापुर के बीच इस संयुक्त सैन्याभ्यास की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय और सिंगापुर सेना के संयुक्त अभ्यास दोनों के बीच न केवल पारस्परिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में मददगार साबित होगा, बल्कि ऑपरेशनल एवं सामरिक दृष्टिकोण से द्विपक्षीय समझ को बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगा। संयुक्त सैन्याभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों को आत्मविश्वास बढ़ाने का भी अवसर मिला।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]