स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 12 April 2019 03:32:29 PM
मुंबई। मनुष्य के तनाव के कारणों को खोज पाना और उनका समाधान जब नज़र नहीं आता है तो ज्योतिष का सहारा लिया जाता है। कष्ट निवारण के उपाय जानने की इसी जद्दोजहद में जीवन गुज़रता चला जाता है, लेकिन मन को शांति नहीं मिल पाती। आज भले ही विभिन्न चैनलों पर ज्योतिष से जुड़े अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं, लेकिन तनावमुक्त शांतिपूर्ण जीवन जीने के कारगर उपाय नज़र नहीं आते हैं। इंडिया न्यूज़ का दावा है कि उसके तीन चैनलों पर एक साथ प्रसारित होने जा रहे आध्यात्म व कृष्ण दर्शन से जुड़ा शो 'सुनो पार्थ' दर्शकों को तनाव से मुक्ति का अद्भुत ज्ञान देने आ रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रस्तोता टैरो मास्टर पूजा माथुर, विख्यात कास्मिक हीलर प्रदीप चांदीरमानी और ज्योतिषी रितु सिंह हैं।
प्रस्तोताओं का कहना है कि वे इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि टीवी दर्शकों को यह शो बेहद पसंद आएगा। शो के निर्देशक दुष्यंत सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन और श्रीमद्भागवत गीता से प्रभावित होकर बनाया जा रहा है, जिसके लिए चैनल ने भी विशेष तैयारी की है, यही नहीं इस शो की पटकथा, निर्देशन के साथ-साथ सांगीतिक पक्ष भी दुष्यंत सिंह ही संभाल रहे हैं। दुष्यंत सिंह के अनुसार ज्योतिष, टैरो और कास्मिक विज्ञान से जुड़े इन नामों के साथ काम करना बहुत कुछ सिखाता है, वो सब अद्भुत ज्ञान, जो लोग बहुत आसानी से हासिल नहीं कर पाते हैं। उनका कहना है कि न केवल यह शो हिट होगा, बल्कि आम लोग भी इससे लाभांवित होंगे और भारत की गौरवशाली संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी इस शो के माध्यम से होगा।