स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। उत्तराखंड में 19वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 दिसंबर 2011 तक किया जायेगा। उत्तराखंड को यह गौरव तीसरी बार मिल रहा है। देहरादून में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर की 40 टीमें भाग लेंगी, इसमें 20 खेलों को शामिल किया गया है और इसमें ढाई हजार प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। पहली बार वरिष्ठ महिलाओं के लिए टेबिल टेनिस और बैडमिंटन, महिला वर्ग में 800, 1500, 5000 मीटर की दौड़ और महिला कबड्डी को भी शामिल किया गया है। आईएमए और एफआरआई के खेल गांव में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में 1.27 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान लगाया गया है।
इस संबंध में मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में बैठक हुई। मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली, पानी, सुरक्षा, अग्निशमन आदि व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन के जरिये पूरे देश में उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जानी चाहिए, इसके लिए उन्होंने संस्कृति विभाग को निर्देश दिये कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक कला और लोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया जाए। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों को उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों और अन्य मनोरम स्थलों के बारे में जानकारी दी जाए। प्रमुख वन संरक्षक डॉ आरबीएस रावत की अध्यक्षता में 13 समितियों का गठन किया गया है। प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत एसएस शर्मा को समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
प्रमुख वन संरक्षक डॉ आरबीएस रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी इसके चीफ पैट्रन और मंत्रीगण को पैट्रन बनाया गया है। इसके उद्घाटन और समापन के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के मंत्री को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम एवं परिणाम समिति, चिकित्सा समिति, आडिट समिति, स्वागत समिति, आवासीय समिति, परिवहन समिति, खान-पान समिति, सांस्कृतिक प्रबंधन समिति, प्रकाशन एवं मीडिया प्रबंधन समिति, क्रय समिति, अपील एवं जूरी समिति आदि समितियों का गठन कर लिया गया है। इन समितियों के अध्यक्षों को उनके दायित्वों से अवगत भी करा दिया गया है। बैठक में एफआरडीसी विनीता कुमार, अपर सचिव स्वास्थ्य पीयूष सिंह, अपर सचिव परिवहन विनोद रतूड़ी, अपर सचिव खेल एनएस नेगी, अपर सचिव वित्त एमसी जोशी, अपर सचिव वन सुशांत पटनायक आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।