स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। देश के निम्नलिखित राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल दी गई तिथियों को समाप्त हो रहा है–मणिपुर-15.03.2012, उत्तराखंड-2.03.2012, पंजाब-14.03.2012, उत्तर प्रदेश-20.05.2012 और गोवा में 14.06.2012 को कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 15 के तहत इन राज्यों में नई विधानसभा गठित करने के लिए चुनाव की तारीख की अधिसूचना, विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले, 6 महीने के भीतर किसी भी समय जारी की सकती है। कानून और न्याय मंत्री सलमान खुर्शीद ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि चुनाव आयोग ने यह सूचित किया है कि वह उचित समय पर इन राज्यों के चुनाव की तारीख की घोषणा कर देगा।