स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-बल्‍गारिया में सहयोग पर सहमति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

गुलाम नबी आजाद और डॉ. स्टेफन/ghulam nabi azad and dr. stefan

नई दिल्ली। भारत और बल्‍गारि‍या ने दोनों देशों के बीच सहयोग के नए युग की शुरूआत करने के लि‍ए स्‍वास्‍थ्‍य और औषधि‍यों के बारे में सोमवार को एक सहमति‍ पत्र पर हस्‍ताक्षर कि‍ए। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्री गुलाम नबी आजाद और बल्‍गारि‍या गणराज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ स्‍टीफन कांसटेंटीनोव ने सहमति ‍पत्र पर हस्‍ताक्षर कि‍ए। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि‍ प्रत्‍येक देश कि‍सी अन्‍य देश के अनुभवों से सीख सकता है। बल्‍गारि‍या की नेशनल एसेंबली की अध्‍यक्ष सेतेस्‍का त्‍साचेवा के नेतृत्‍व में आए बल्‍गारि‍या के सांसदों का प्रति‍नि‍धि‍मंडल लोकसभा अध्‍यक्ष मीरा कुमार के नि‍मंत्रण पर 30 नवंबर तक भारत की यात्रा पर है।
इस अवसर पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि‍ भारत और बल्‍गारि‍या के बीच सहमति‍ पत्र में अन्‍य बातों के साथ-साथ चि‍कि‍त्‍सा सेवाओं, सार्वजनि‍क स्‍वास्‍थ्‍य और गर्भ नि‍रोधक, चि‍कि‍त्‍सा वि‍ज्ञान और चि‍कि‍त्‍सा कर्मि‍यों के प्रशि‍क्षण, चि‍कि‍त्‍सा शि‍क्षा और अनुसंधान, चि‍कि‍त्‍सा पर्यटन जैसे वि‍षय शामि‍ल हैं। गुलाम नबी आजाद ने प्रति‍नि‍धि‍मंडल को राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मि‍शन सहि‍त स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण के क्षेत्र में मंत्रालय की वि‌भिन्न पहलों से अवगत कराया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]