स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारतीय वृत्तचित्र निर्माता संघ के अध्यक्ष माइक पांडे ने कहा है कि वृत्तचित्र बदलाव लाते है, दूरदर्शन में वृत्तचित्र के प्रसारण के लिए समय निर्धारित करना एक अच्छी शुरूआत है यह हमें नए अवसर देता है, हमने आम जनता तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचने के लिए एक वृत्तचित्र चैनल की मांग की है, इसके लिए जरूरत है कि फिल्म निर्माताओं को बैंक ऋण दें और उपकरणों के आयात पर आयात शुल्क कम से कम लगे। उन्होंने कहा कि हमें प्रभावित करने वाली अच्छी फिल्मों का निर्माण करने की आवश्यकता है। माइक पांडे शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
आईडीपीए ने दूरदर्शन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत प्राइम टाइम में पुरूस्कृत, चर्चित वृत्तचित्रों, लघु उपन्यासों और एनीमेशन फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा। इन फिल्मों का प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी भारती और इंटरनेशनल डीडी इंडिया में पांच साल के लिए होगा। इन कार्यक्रमों को आईडीपीए स्वतंत्र निर्माताओं से खरीदेगा और ये विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगें। आईडीपीए सबसे पुराने फिल्म संघों में से एक है जिसे सत्यजीत रे, श्याम बेनेगल, सईद अख्तार मिर्जा जैसे प्रसिद्ध निर्माताओं और निर्देशकों का मार्गदर्शन मिला है।