स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने नेपाल के साथ दोहरे कराधान से बचने के समझौते पर रविवार को हस्ताक्षर किए। उन्होंने संशोधित समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समझौते के बाद कहा कि डीटीएए भारत और नेपाल के लोगों को कर स्थिरता प्रदान करेगा और इससे आपसी आर्थिक सहयोग बढ़ने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच निवेश, प्रौद्योगिकी और सेवाओं में वृद्धि होगी।
प्रणब मुखर्जी ने बताया कि दोनों देशों के वाणिज्य सचिवों की अगले महीने बैठक होगी। गृह और जल संसाधन मंत्रालयों के सचिवों की अगली बैठक के लिए तारीख तय की जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि नेपाल में शांति, लोकतंत्र और समृद्धि, भारत, नेपाल और क्षेत्र की जनता के हित में है, भारत, नेपाल सरकार और वहां की जनता की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।