स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रीय रक्षा कॉलेज का पाठ्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय रक्षा कॉलेज नई दि‍ल्‍ली ने 27 नवंबर 2011 को राष्‍ट्रीय रक्षा कॉलेज के 51वें पाठ्यक्रम के भागीदारों को एनडीसी प्रमाणपत्र प्रदान करने के लि‍ए एक दीक्षांत समारोह का आयोजन कि‍या। एनडीसी के कमांडेंट एयर मार्शल पीके रॉय, एवीएसएम, वीएम, वीएसएम ने इस समारोह की अध्‍यक्षता की।
मैत्रीपूर्ण संबंध वाले देशों से आए 25 भागीदारों समेत कुल 100 अधि‍कारि‍यों ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कि‍या। कमांडेंट ने अपने संबोधन में इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लि‍ए एनडीसी के 51वें पाठ्यक्रम के सभी भागीदारों को बधाई दी। उन्‍होंने रेखांकि‍त कि‍या कि ‍वि‍भि‍न्‍न अध्‍ययनों के माध्‍यम से इस कॉलेज ने इन अधि‍कारि‍यों के लि‍ए एक बुनि‍याद तैयार की है और उनको राष्‍ट्रीय सुरक्षा की जि‍म्‍मेदारी के साथ अग्रणी भूमि‍का नि‍भाने के लि‍ए तैयार कि‍या गया, ताकि ‍ये अधि‍कारी रणनीति‍क सुरक्षा चुनौति‍यों पर तन्‍मयता से वि‍चार कर सकें और शोध एवं प्राप्‍त तथ्‍यों पर आधारि‍त नीति‍यों का नि‍र्माण कर सकें। इस पाठ्यक्रम के सभी सफल भागीदारों को एनडीसी के प्रमाणपत्र से सम्‍मानि‍त कि‍ए जाने के बाद समारोह संपन्‍न हो गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]