स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इंदिरा नगर, लखनऊ के अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सभागार में 21 नवंबर को हुए वार्षिक समारोह में पूर्व छात्रा एवं कवियत्री कविता तिवारी को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व संस्था के संस्थापक-प्रबंधक जयपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर तथा अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करके समारोह का उद्घाटन किया। समारोह के रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए जननायक श्रीराम के जीवन पर प्रकाश डालने वाले लघु नाटक की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने दर्शकों को मोहित किया। दुर्गा स्तुति प्रस्तुत करते हुए छात्राओं ने माँ दुर्गा के नौ रूप दिखाकर अतिथियों और अभिभावकों की खूब तालियां बटोरीं। वर्तमान समय में आम आदमी के जीवन से जुड़ी समस्याओं पर बेचारा आम आदमी के नाटक की प्रस्तुति की गई।
समारोह का मुख्य आकर्षण था हिंदीगान-भारत माँ की संतानें। लोक नृत्य, पश्चिमी नृत्य, राजस्थानी, भाँगड़ा नृत्य तथा संस्कृत गान खूब सराहा गया। छात्रा निमिषा ने संस्कार की कविता और दूसरी छात्रा पूजा श्रीवास्तव ने आरएलबी पर कविता प्रस्तुत की। पूर्व छात्रा कवियत्री कविता तिवारी ने कैप्टन मनोज कुमार पांडेय पर कविता पाठ किया। आरएलबी के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने कविता तिवारी को सम्मानित किया। कविता तिवारी ने अपने संबोधन में आरएलबी विद्यालय को अपना परिवार और अपने को इसकी छोटी सी सदस्या बताया। कविता ने कहा कि यह विद्यालय, विज्ञापन के प्रचार-प्रसार से नहीं, बल्कि अनुभव से चल रहा है, यहां का हर विद्यार्थी हीरा बनकर निकलता है। छात्रा प्रिया उपाध्याय ने दुंदभियां बजनी शुरू हो गईं, अब रामराज्य आने वाला है, न विचलित हों ऐसे भारतवासियों अब रावण राज्य जाने वाला है...कविता सुनाई।
प्रबंधक जयपाल सिंह ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्रा रहीं कविता तिवारी आज देश-विदेश में कविता पाठ कर आरएलबी विद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं। समारोह में छात्राओं रिति, पूर्णिमा, शोभना, श्वेता सिंह, अस्मिता श्रीवास्तव, स्वाति सिंह, अनामिका यादव, प्रियदर्शिनी द्विवेदी, निहारिका सिंह तथा अन्य छात्राओं को उनके योगदान के लिये प्रशंसित कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत ग्रांड फिनाले ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी से हुआ। आरएलबी विद्यालय की प्रधानाचार्या निर्मल टंडन ने छात्राओं एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया।