स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित नौनिहालों का दर्द महसूस करते हुए राधा स्नेह दरबार ने आठ बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करने का संकल्प लिया है। फैजुल्लागंज के डुडौली स्थित समता स्कूल में आयोजित एक सादे समारोह में राधा स्नेह दरबार की सखियों ने सभी बच्चों के लिए कापी, किताब, पेंसिल, स्कूल ड्रेस, गरम कपड़े एवं एक वर्ष का शिक्षण शुल्क वितरित किया।
राधा स्नेह दरबार की सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेविका बिंदु बोरा ने बताया कि अनाथ बच्चों के साथ ही आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक पढ़ाई में होने वाले पूरे खर्च को राधा स्नेह दरबार की सखियां वहन करेंगी। फैजुल्लागंज वार्ड के गरीब परिवारों से चयनित जिन बच्चों की जिम्मेदारी ली गई है उनमें कुमारी खुशबू तिवारी पुत्री राजेश तिवारी, कमल पुत्र शोभे, कुमकुम पुत्री शोभे, पूजा पांडेय पुत्री अशोक पांडेय, अनुराधा गुप्ता पुत्री द्वारिका प्रसाद गुप्ता, दीपक पंडित ‘रिंकू’ पुत्र महेंद्र पंडित, रूबीना बानो पुत्री मोहम्मद मुन्ना तथा रागिनी पुत्री राम सिंह के नाम शामिल हैं। इन सभी बच्चों के अभिभावकों को स्कूल बैग, ड्रेस, कापी-किताब, पेंसिल और गरम कपड़े सौंपे गये।
बच्चों के जीवन में उजाले की रोशनी पहुंचाने के लिए समर्पित श्री राधा स्नेह दरबार की बिंदु बोरा, सुमन अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, वंदना बंसल, अंजना गोयल, रीतु अग्रवाल, प्रेमा बंसल, श्रीमती सुमन, कुसुल अग्रवाल, राखी अग्रवाल, बीना गोयल, रेनू अग्रवाल, सीमा गोयल, ज्योति अग्रवाल, आदि सखियां उपस्थित रहीं।