स्वतंत्र आवाज़
word map

युवा पीढ़ी बुजुर्गों का आदर-सम्मान करे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कला प्रदर्शनी/art exhibition

देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल मार्गेट आल्वा ने कहा है कि समाज के बड़े बुजुर्गों का आदर-सम्मान करना युवा पीढ़ी अपना दायित्व समझे और हमारे वरिष्ठ नागरिक अपने को असहाय एवं बेसहारा न समझें। राजभवन आडिटोरियम में हेल्पेज इंडिया के सहयोग से प्रसिद्ध कलाकार मोनिका तालुकदार की तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हेल्पेज इंडिया के सहयोग से आयोजित यह उत्कृष्ट कला प्रदर्शनी समाज के वरिष्ठ नागरिकों को रचनात्मक क्रियाशीलता एवं स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करने में निश्चित रूप से मददगार होगी। उन्होंने कहा कि मोनिका तालुकदार का जीवन कला और संस्कृति के लिए समर्पित हैं, वास्तव में कला के क्षेत्र में वह स्वयं एक संस्था हैं, जिनकी कला के रंगों में मानव जीवन के सभी पहलुओं का समावेश है। उन्होंने छह दशकों से कला के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।
आल्वा ने कहा कि प्रदेश में भी वरिष्ठ नागरिकों की मदद के प्रयास किये जा रहे हैं, इसके लिए टोल-फ्री नंबर की व्यवस्था, आयुष आधारित सचल चिकित्सा यूनिट, 6 फिजियोथिरेपी सेंटर कार्य कर रहे हैं, इनकी समस्याओं के समाधान के लिए सीनियर सिटिजन फेडरेशन भी कार्य कर रही है। उन्होंने सीनियर सिटिजन सेंटर के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए समय-समय पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर बल दिया ताकि समाज के वरिष्ठ नागरिक अपनी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हों और बेहतर रचनात्मक भविष्य के प्रति प्रेरित होते रहें। उन्होंने कहा कि परिवार के बच्चे अपने बुजुर्गों को सम्मान दें, उनसे संवाद बनाये रखें और उनके ज्ञान और अनुभवों से लाभांवित हों। उन्होंने हेल्पेज इंडिया को बधाई दी और तीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चैक भी प्रदान किया। ज्यपाल ने हेल्पेज इंडिया के सहयोग से राज्य के विभिन्न स्कूलों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान एवं उन्हें सम्मान प्रदान करने के लिए जन जागरण के प्रसार में योगदान के लिए 17 स्कूल के छात्रों एवं प्रधानाध्यापकों को सोशल रिस्पोंसिविलिटी अवार्ड प्रदान किये। कार्यक्रम में हेल्पेज इंडिया की निदेशक अनुपमा दत्ता, उप्र स्टेट हेड एके सिंह और उत्तराखंड स्टेट हेड डॉ आपगा सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]