स्वतंत्र आवाज़
word map

आईएफएफआई में लुक बेसन की फिल्‍में

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह में यूरोप के सुप्रसिद्ध फिल्‍म निर्माता लुक बेसन की फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। उनकी फिल्‍में पुनरावलोकन खंड के तहत दिखाई गईं। गौरतलब है कि बेसन को यूरोप और दुनिया के समकालीन प्रभावशाली फिल्‍म निर्माताओं में गिना जाता है। बेसन ने अपने फिल्‍मी कॅरियर में करीब 50 फिल्‍में निर्देशक, निर्माता और लेखक के तौर पर कीं। बेसन को लोकप्रियता पहली बार ‘सिनेमा डु लूक’ से मिली थी। बेसन खुद को एक कहानी कहने वाला बताते थे।
इस समारोह में बेसन की ‘एंगेल-ए’, ‘लियोन द प्रोफेशनल’, ‘द बिग ब्‍ल्‍यू’, ‘द एक्‍स्‍ट्रा ऑर्डिनरी एडवेंचर्स ऑफ एडेले ब्‍लैंक सेक’, ‘द फिफ्थ एलीमेंट’ और ‘द मैसेंजर’ द स्‍टोरी ऑफ जॉन ऑफ आर्क’ नामक फिल्‍में प्रदर्शित की जा रही हैं। उनकी फिल्‍मों को कई फिल्‍म समारोहों में दिखाया और सम्‍मानित किया जा चुका है। इस फिल्‍म समारोह की अंतिम फिल्‍म ‘द लेडी’ है, जो लुक बेसिन निर्देशित है। यह फिल्‍म म्‍यांमार की मशहूर और दिग्‍गज नेत्री आंग सान सू की के असाधारण जीवन पर आधारित है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]