स्वतंत्र आवाज़
word map

जेडी का नया फैशन परिसर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी ने दो दिसंबर को 4ए हबीबुल्ला स्टेट, हजरतगंज, लखनऊ में अपने नए परिसर की शुरूआत की। जेडी, फैशन शिक्षा में नवाबों के इस शहर में एक जाना पहचाना नाम है। जेडी ब्रांड विरासत, फैशन के क्षेत्र में 22 साल पुरानी है, जिसमें से लखनऊ केंद्र की, पिछले 5 वर्ष से, फैशन के उम्मीदवारों के बीच सबसे अधिक मांग रही है। जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी के कार्यकारी निदेशक आरसी दलाल ने जेडी लखनऊ के इस नए परिसर का उद्घाटन किया।  
इस केंद्र के डायरेक्टर संदीप गोला ने बताया कि नया परिसर इस मकसद से खोला गया है, ताकि जेडी अपने मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए फैशन शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सबसे अच्छी बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर सके। छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए परिसर को नवीनतम औद्योगिक मशीनों और फैशन पुस्तकालय से सुसज्जित किया गया है, जिससे कि फैशन, इंटीरियर्स एवं फैशन बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रों को करेंट ट्रेडर्स के बारे में अपडेट किया जा सके। उन्होंने बताया कि जेडी डिजाइनर्स लखनऊ, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव एवं एनसीआर के अन्य छात्रों में विभिन्न प्रतिष्ठित ब्रांड जैसे कि शापर्स स्टाप एवं निर्यात कंपनियों-रियल रत्न, राधा कृष्‍णा एक्सपोर्ट्स, मिदास इंटरनेशनल, अदा, नजराना इत्यादि में डिजाइनर्स, फैशन और विजुअल मर्चेंडाइजर्स, फैशन कोआर्डिनेटर्स आदि के पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने मिस वंदिता सिंह के नाम का विशेष रूप से उल्लेख किया जो कि शापर्स स्टॉप जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में विजुअल मर्चेंडाइजर के रूप में कार्यरत हैं।
डिजाइन विशेषज्ञ शिप्रा आनंद ने बताया कि कई जेडियनस प्रतिष्ठित ब्रेंडस से जुड़े हैं, तो कुछ ने अपने लिए इंटर्नशिप की नई राह चुनते हुए अपने खुद के ब्रांड्स जैसे कि 'अभीस क्रिएशंस' से अभिलाषा, 'स्वरोवस्की' प्रेरणा, खुशबू एवं तिलक स्‍थापित किए हैं। जेडी लखनऊ डिजाइनर्स फैशन का अध्ययन करते हैं और विभिन्न फैशन प्रतियोगिताओं में फैसिलिटेटर्स और पार्टनर्स के रूप में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इंडियन सुपर मॉडल-2 प्रतियोगिता से फैसीलिटेटर के रूप में जुड़ना, ताज विवांता लखनऊ में आयोजित शो में डिजाइनर वरूण बहल और स्वप्निल शिंदे के लिए बैक स्टेज फैसिलेटर्स की तरह जुड़े एवं मिस इंडिया फैशन वीक के संग संस्‍थागत, इंस्टीट्यूटल भागीदार के रूप में जुड़े। जेडिएंस हर वर्ष दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के जेडी एनुअल डिजाइन अवार्ड्स में विजयी होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।
दिल्ली से विशेष रूप से आए आरसी दलाल, रूपल दलाल, फैशन इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों, डिजाइनर्स, जेडी के पूर्व छात्र, छात्राओं फैकल्टीज, मीडिया फ्रेटरनिटी दोस्तों और शुभचिंतकों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन का प्रतिनिधित्व लखनऊ संस्‍थान के केंद्र निदेशक संदीप गोला एवं शिप्रा आनंद ने किया। प्रभावशाली इंटीरियर्स का श्रेय केंद्र की कोआर्डिनेंस हिना आरजू एवं इंटीरियर डिजाइनर राशिद को दिया गया। आयोजन की सफलता का श्रेय अकेडमिक हेड मेसर्स नम्रता दत्त, फैकल्टीज शक्ति शालिनी, जुल्फिया खान, सुरभी गुप्ता एवं समस्त जेडी लखनऊ परिवार को दिया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]