स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
गोवा। बयालीसवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, 2011, में फिल्मकार अलेजेंद्रो लैंड्स निर्देशित और फ्रांसिस्को अलज्यूरे की फिल्म पोरफिरियो ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रतिष्ठित स्वर्ण मयूर पुरस्कार जीता, वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का रजत मयूर पुरस्कार फिल्म नादेर एण्ड सिमिन-अ सेपरेशन के लिए असगर फरहादी को दिया गया। भारतीय फिल्म अदामिंते माकन अबू को विशेष ज्यूरी पुरस्कार से नवाजा गया। इसके निर्देशक सलीम अहमद को 15 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का 10 लाख रुपए का पुरस्कार इजरायली अभिनेता सासन गैबे को रेस्टोरेशन फिल्म में अभिनय के लिए, जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नदेज्ड़ा मारकीना को इलिना में अभिनय के लिए प्रदान किया गया। उपरोक्त फिल्मों का चयन पांच सदस्यों की प्रतिस्पर्द्धा ज्यूरी ने किया, जिसमें अदूर गोपालाकृष्णन, लोरेंस कर्दि, ली योंग क्वान, तहमीने मिलानी और डेन वोलमैन शामिल थे। इस फिल्म समारोह का समापन लुक बेसन निर्देशित फिल्म द लेडी के प्रदर्शन से हुआ।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री चौधरी मोहन जटुआ ने कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह दुर्लभ फिल्में देखने का शानदार सुअवसर है। गोवा के मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने कहा कि जैसा हर चीज का एक अंत होता है, वैसा ही यह फिल्म समारोह अपने गौरवपूर्ण समाप्ति तक आ पहुंचा है। कामत के अनुसार, यह फिल्म समारोह लगातार मजबूत होता जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनेता सूर्या ने अपने संबोधन में कहा कि यह इफ्फी में उनकी पहली उपस्थिति है और वह यहां आकर काफी उत्साहित हैं। समारोह के निदेशक शंकर मोहन ने कहा कि यह फिल्म समारोह पूरी दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सामने लाने का बेहतरीन मौका है, उन्होंने ज्यूरी सदस्यों, प्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस फिल्म समारोह के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
इस 11 दिवसीय समारोह में, जो 23 नवंबर को पुर्तगाली फिल्म 'द कौंसुल ऑफ बोर्डोक्स' के प्रदर्शन से शुरू हुआ था, देश-विदेश की कई फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। फिल्म समारोह का विशेष आकर्षण लुक बेसन और फिलिप नॉयसे जैसे फिल्मकारों की फिल्मों का पुनरावलोकन खंड के तहत प्रदर्शन, श्रद्धांजलि खंड के तहत एलिजाबेथ टेलर, रिचर्ड लीकॉक, सिडनी ल्यूमेट और अन्य का प्रदर्शन रहा। समारोह कैलिडियोस्कोप, अमरीका केंद्रित फिल्में, रूसी क्लासिक्स, स्पॉटलाइट ऑन पोलैंड के तहत भी कई फिल्में दिखाई गईं।