स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन ने रेलवे मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रमों और रेलवे बोर्ड में काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ की अध्यक्ष पूनम मित्तल ने खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। एक दिन के इस कार्यक्रम में 7 से 15 साल के आयु के लगभग दो सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के सदस्यों, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधकों सहित सार्वजनिक उपक्रम के प्रबंध निदेशक और अन्य रेलवे अधिकारियों ने भाग लिया। बालकों और बालिकाओं की इस प्रतियोगिता में 57 बच्चों को पुरस्कार दिए गए गए।
विजेता बच्चों को पुरस्कार देने के बाद विनय मित्तल ने इस प्रयास के लिए सभी बच्चों और उनके माता-पिता की सराहना की। उन्होंने आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ के तत्वावधान में रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार वालों की सहायता के लिए चलाए जा रहे नर्सरी और प्ले स्कूल, ड्राइंग, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता जैसी लाभकारी गतिविधियों की प्रशंसा भी की। आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ की अध्यक्ष पूनम मित्तल ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों में खेल कौशल को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनमें एक दूसरे के प्रति अपनत्व की भावना को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ भारतीय रेलवे में कार्यरत महिला कल्याण संगठनों की एक शीर्ष संस्था है, जो रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों के हितों के लिए कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करता है।