स्वतंत्र आवाज़
word map

साइकिल अपनाएं, शिष्टमंडल उपराष्ट्रपति से मिला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। यातायात के बढ़ते दबाव, जीवन शैली से जुड़े रोगों और प्रदूषण जैसे मुद्दों से निपटने के लिए साइकिल के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोटर-रहित परिवहन से संबंधित एक शिष्टमंडल भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से मिला और उनसे यह बात साझा की कि शहरी क्षेत्र में महसूस की जा रही मुख्य चुनौतियों से निपटने के लिए अब यह जरूरी हो गया है कि साइकिल के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए। शिष्टमंडल का नेतृत्व संसद सदस्य तरुण विजय ने किया। मुलाकात के दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्रों में साइकिल के प्रयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ शहरी स्तर पर एनएमटी प्रकोष्ठ स्थापित करने के लिए उपराष्ट्रपति से आग्रह किया।
गत दशक के दौरान भारत में काफी विकास हुए हैं, लेकिन इन समस्याओं का सामना शहरी क्षेत्र की एक बड़ी जनसंख्या रही है। ये चुनौतियां आने वाले समय में और बढ़ सकती हैं और यह जरूरी है कि तत्काल ठोस कदम उठाया जाएं। एक लक्षित समूह और बाजार अनुसंधान में यह पाया गया है कि गुड़गांव में 78 प्रतिशत दैनिक यात्री और दिल्ली के 59 प्रतिशत मैट्रो यात्री निम्न से मध्यम आय वर्ग वाले हैं और वे परिवहन के रूप में साइकिल को अपनाना चाहते हैं, बशर्ते कि उपयुक्त साइकिल ढांचा हो जिसमें साइकिल पार्किंग और साइकिल के लिए अलग लेन हो।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]