स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
श्रंगवेरपुर, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और भाजपा लाओ-प्रदेश बचाओ अभियान की संयोजक उमा भारती ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश की जनता को अपने झूठे बयानों से भ्रमित न करें, उन्हें बताना ही पड़ेगा कि उनके भाई आनंद और परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों में अरबों रूपए कहां से आए, इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को फिर चुनौती दी कि केंद्र सरकार की तमाम एजेंसियों के जरिए वे हमारे आरोपों के सबूतों की जांच करवा लें, यदि मैं गलत हूं तो मुझे और मायावती गलत हैं तो उनको जेल भेजने का साहस दिखाएं।
उन्होंने खुद को आयातित बताने वाली मायावती के बयान को खारिज करते हुए कहा कि वह सन्यासी हैं और सन्यासी के लिए समूचा देश एक है, लूट उत्तर प्रदेश की धरती पर हो या कहीं और हो, उसे चुनौती देना मेरा धर्म है, मैं कहां से आई हूं, यह सवाल नहीं है, सवाल मेरे आरोपों का है, जिनका जवाब जनता को देना होगा। उमा भारती ने कहा कि मायावती के परिजनों के खातों में अरबों रूपए उन निजी कंपनियों के हैं, जिन्होंने किसानों की भूमि हड़पी है और उनका खून चूसा है या फिर यह धन उन सरकारी योजनाओं का है जो दलितों, पिछड़ों, गरीबों और बेरोजगारों के कल्याण के लिए थीं।
उमा भारती ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर फिर हमला बोला कि कांग्रेस और बसपा की नूरा कुश्ती नहीं चलेगी, केंद्र सरकार को हमारे आरोपों के सबूतों की जांच करवानी ही पड़ेगी। भाजपा लाओ-प्रदेश बचाओं अभियान के तहत नीर-नदी-नाविक यात्रा का उद्घाटन कर, जनसभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने ये सब बातें कहीं। सभा की अध्यक्षता छोटेलाल निषाद ने की। सभा में अभियान के समन्वयक शिवप्रसाद शुक्ल, पूर्व सांसद मनोज सिन्हा, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह गौर, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह, योगेश शुक्ल, करन सिंह पटेल सहित कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।