स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने राज्य सभा में बताया कि वर्ष 2011-12 में देश भर में सीएसआर परियोजनाओं को कार्यांवित करने के लिए आवंटित किए गए 64 करोड़ रूपये में से अप्रैल-अगस्त 2011 के दौरान निगमित सामाजिक दायित्वों के तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में विभिन्न परियोजनाओं पर 2.97 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं।
सेल, मॉयल के संयंत्रों, खानों, इकाईयों के भीतर और आस-पास के परिसरीय क्षेत्रों के विकासात्मक कार्यों पर सीएसआर बजट का एक बड़ा भाग आवंटित करके खर्च किया जाता है। सेल एक ऐसा पीएसयू है, जिसके अनेक जगहों पर संयंत्र हैं। सेल ने देश भर में 10 से अधिक राज्यों में स्थापित अपने संयंत्रों, इकाइयों के आस-पास बसी जनता के कल्याण और विकास के लिए सीएसआर परियोजनाएं शुरू की हैं। सेल की जगदीशपुर में एक इस्पात प्रक्रमण इकाई है और उत्तर प्रदेश में वेयरहाउस, स्टॉकयार्ड, डीलर नेटवर्क आदि जैसे अनेक विपणन स्थापनाएं भी हैं। मॉयल लिमिटेड अपने कार्य प्रचालन के आस-पास के क्षेत्रों में सीएसआर परियोजनाएं कार्यांवित कर रहा है और सीएसआर बजट का एक बड़ा भाग इसके कार्यप्रचालनों, खानों के परिसरीय क्षेत्रों में खर्च होता है।