स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यांवयन राज्यमंत्री श्रीकांत कुमार जेना ने जिला प्राधिकारी दक्षिण अंडमान के हवाले से कहा है कि 12वीं, 13वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान दक्षिण, उत्तर और मध्य अंडमान, एवं अंडमान पीडब्ल्यूडी को क्रमश: 4,63,01,240 रुपए और 5,54,20,585 रुपए की राशि जारी की गई है। लोकसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि सांसद ने कई कामों को रद्द करने का अनुरोध किया था। उनकी अनुशंसा पर 37 कार्य रद्द किए गए। इन 37 कार्यों में से जिला परिषद ने 19 कार्यों के लिए जारी 7676481 रुपए की राशि और 3 लिए गए कार्य छोड़ दिए, शेष 15 कार्यों के लिए राशि अभी नहीं लौटाई गई है। नोडल अधिकारी ने कार्यकारी एजेसियों से शेष 15 कार्यों को रद्द करने के लिए उपर्युक्त कदम उठाने का अनुरोध किया था।